Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रीगल चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हिंदू संगठन के लोग

इंदौर। इंदौर में पिछली कई घटनाओं को लेकर शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगडता नजर आ रहा है। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर लोग आमने सामने है, चुडी वाले से मारपीट के बाद मामले ने तुल पकडा और रात में बडी संख्या में एक समुदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव किया। जिसके जवाब में मंगलवार की सुबह हिंदु जागरण मंच के लोग बडी संख्या में रीगल चौराहे पर एकत्र हुए और डीआईजी को ज्ञापन दिया ।

11 बजे के बाद DIG मनीष कपुरिया को ज्ञापन दिया

बतादें कि इंदौर में हिन्दू जागरण मंच ने मंगलवार को प्रदर्शन किया है। हिन्दूवादी संगठन के हजारों कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर सुबह 9 बजे से ही जुट गए। कोई घटना न हो, इसके लिए फोर्स तैनात किया गया। 11 बजे के बाद DIG मनीष कपुरिया को ज्ञापन दिया। मंच ने कहा है कि शहर में लगातार अराजकता और हिंदू विरोधी घटनाएं हो रही हैं। इसे जल्द रोका जाए। इस दौरान 150 पुलिस अफसर अपनी टीम के साथ जगह-जगह तैनात रहे हैं। फिलहाल, ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

प्रशासन ने पूरे मार्ग के साथ इलाके में भारी बल लगा दिया

बतादें कि तेजाजी नगर, पंढरीनाथ, राजबाड़ा सहित अन्य इलाकों में हुई घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष धीरज यादव ने DIG को सामूहिक रूप से ज्ञापन देने की बात कही थी। एहतियात के तौर पर जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के पहुंचने से पहले पुलिस-प्रशासन ने पूरे मार्ग के साथ इलाके में भारी बल लगा दिया। इस मामले में अलग-अलग अधिकारियों की टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। शहरभर के करीब 150 अधिकारी अपने-अपने बल के साथ मौजूद रहे। फिलहाल, खजराना, जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज, आजादनगर, छत्रीपुरा व अनपुरणा को अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यालय की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने के चलते बहुमंजिला इमारतों और ड्रोन से पूरे रास्तों पर नजर रखी गई। 11 बजे के बाद हिंदू जगारण मंच के कार्यकर्ता DIG ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन दिया। इसके बाद सभी चले गए, हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल आसपास तैनात है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट