Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नूपुर के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग, हुई महाआरती

भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने आगरा और मथुरा में पोस्टर लगाए हैं। आगरा के सीता राम मंदिर में नूपुर शर्मा के समर्थन में महाआरती भी की गई। मंदिर में ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ लिखे पोस्टर चिपकाए दिए। आगरा के साथ ही मथुरा के वृंदावन में भी हिंदूवादी संगठन धर्म रक्षा संघ ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। सिंहपौर हनुमान मंदिर में हुए इस कार्यक्रम में महिला का अपमान न सहने की बात कही गई।

आगरा में मंदिर में लोगों ने आरती के समय आई सपोर्ट नूपुर के पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी की। इसके बाद मंदिर परिसर और आसपास पोस्टर चस्पा किए। शहर के जिस सीता राम मंदिर में यह पोस्टर लगे हैं, वह थाना हरीपर्वत के मुस्लिम बाहुल्य इलाके वजीरपुरा में है। इन पोस्टरों को मां पीताम्बरा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मंदिर में पोस्टर लगाने के बाद एलआईयू के साथ पुलिस एक्टिव हो गई है।

वहीं मथुरा में हिंदूवादी संगठन धर्म रक्षा संघ ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद दबाव बना रहे लोगों की बुद्धि-शुद्धि की हनुमान जी से कामना की। हनुमान चालीसा कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने कहा कि नुपुर शर्मा ने जो बयान दिया उसके लिए माफी मांग ली। इसके बाद हंगामा क्यों किया जा रहा है? बता दे नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के बाद पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। इसके बाद से लगातार मुस्लिम समाज लगातार उनका विरोध कर रहा है। हालांकि, नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। भाजपा ने भी उनको पार्टी से निकाल दिया है। साथ ही, अपने प्रवक्ताओं और कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह के बयान न देने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट