Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Patwari Exam : 25 जुलाई को भोपाल में NEYU का महाआंदोलन,सीएम हाउस तक निकालेंगे रैली

patwari 25 को भोपाल में NEYU का महाआन्दोलन

Patwari Exam: पटवारी भर्ती और चयन प्रक्रिया पर उठे सवालों के बाद ही प्रदर्शनो का दौर लगातार जारी है अब अगले बड़े महाआंदोलन की तैयारी

Patwari Exam: पुरे प्रदेश में हर जिले में ज्ञापन सौपने के बाद छात्र हित संगठन NEYU द्वारा अब एक महाआंदोलन की तैयारी शुरू हो चुकी है ,25 जुलाई को भोपाल में NEYU द्वारा महाआंदोलन का आह्वान किया गया है जिसको ” मध्यप्रदेश भर्ती भ्रस्टाचार मुक्त महाआंदोलन” नाम दिया गया है।

इस आंदोलन के जरिए इन मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा –

  1. सम्पूर्ण पटवारी (Patwari) भर्ती एवं 2017 से व्यापम द्वारा आयोजित सभी परिक्षाओं की CBI जांच हो, व जांच पूर्ण होने तक पटवारी भर्ती प्रक्रिया आंगे नही बढ़ाई जाए।
  2. पटवारी (Patwari) भर्ती सहित 2017 से आयोजित सभी परीक्षाओं के दिव्यांग घोटालों की जांच की जाए।
  3. वर्तमान में पटवारी (Patwari) भर्ती परीक्षा को आयोजित कराने वाली परीक्षा एजेंसी को MPESB की समस्त परीक्षाओं के लिए ब्लैकलिस्टेड किया जाए व आगे आयोजित होने वाली परीक्षाओं (MP आरक्षक, MP सब इंस्पेक्टर) को ऑफलाइन प्रक्रिया अथवा प्रतिष्ठित एजेंसियों (जैसे TCS) से कराया जाए।
  4. जल्द ही भर्ती कानून बना कर लागू किया जाए, ताकि सभी भर्तियां सिर्फ चुनावी साल न आकर प्रत्येक वर्ष आयोजित हो जिससे अभ्यर्थीयो को अधिक मौका मिल सके।
  5. भर्ती कानून के साथ ही पेपर लीक कानून बनाया जाए, जिससे नकल कराने वाले गिरोह को उचित दंड मिल सके।
  6. शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1, वर्ग 2, में न्यूनतम अंक 40%50% किए जाएं

NEYU के आंदोलन की रूपरेखा

साथियों 25 जुलाई भोपाल आंदोलन की रूपरेखा

Zone 2 MP नगर,ज्योति टकीज के सामने सुबह 11 बजे सभी छात्र एकत्रित होंगे

मुख्यमंत्री जी के आने का इन्तजार करेंगे,यदि मुख्यमंत्री जी मिलने आ जाते हैं अपनी मांगें मान लेते हैं फिर बहुत अच्छी बात है जो उनको करना भी चाहिए

यदि मुख्यमंत्री जी मिलने नहीं आते हैं तो फिर CM House की ओर रैली निकालेंगे। इतना सबकुछ करने के बाद भी सरकार अपनी मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन जारी रहेगा और सरकार को विधानसभा चुनाव में युवाओं की शक्ति भी दिखा देंगे।

12 जुलाई को घोषित हुए पटवारी परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों का गुस्सा MPSEB फूट पड़ा , लगातार धरने प्रदर्शन/ ज्ञापन हुए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आनन-फानन में अपने Twitter हैंडल से ट्वीट कर कहा कि –

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी (Patwari) भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।

जिसके बाद अभी तक कोई ठोस परिणाम न आने से नाराज छात्र अब महाआंदोलन करेंगे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट