Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

इंदौर। इंदौर सहित कई बड़े शहरों के एयरपोर्ट पर निजी कंपनियों द्वारा संचालित की जाने वाली सुविधाओं को कोरोना कॉल के दौरान आर्थिक नुकसान हुआ था, जिसके चलते कई सुविधाएं कंपनियों द्वारा बंद कर दी गई थी। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर 1 वर्ष के बाद यात्रियों के लिए खाने पीने की दो दुकाने शुरु की गई।

कोरोना के बाद कई फ्लाइटों को शुरु कर दिया गया है।

बता दें कि देवी अहिल्याबाइ होलकर एयरपोर्ट पर कोरोना के बाद कई फ्लाइटों को शुरु कर दिया है। यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध कर फ्रूट जोन की शुरुआत की गई है। यहां पर यात्रियों को सभी प्रकार के खाने पीने की सामग्री मिलेगी। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

एयरपोर्ट परिसर में केवल 2 दुकानें खोली गई

देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि अभी एयरपोर्ट परिसर में केवल 2 दुकानें खोली गई हैं। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या के अनुसार और भी दुकानें खोली जाएंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट