Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Parle-G इस बड़ी कंपनी को खरीदने जा रहा

ब‍िस्‍किट बनाने वाला Parle-G ब्रांड 200 से ज्‍यादा प्रकार के ब‍िस्‍क‍िट और नमकीन को तैयार करेगी. मीड‍िया र‍िपोर्ट की मानें तो पार्ले जी पोलैंड की डॉ जेरार्ड कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें डॉ जेरार्ड की शुरुआत 1993 में हुई थी. साल 2013 में ब्रिजप्वाइंट ने इसे फ्रांस के ग्रुप पॉल्ट से खरीद ल‍िया था. अब पारले प्रोडक्‍ट्स की प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्रिजप्वाइंट से इस डील को लेकर बातचीत चल रही है.कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डॉ जेरार्ड कंपनी करीब 200 प्रोडक्ट तैयार करती है. इसमें बिस्किट-नमकीन से लेकर स्नैक्स तक शामिल हैं. कंपनी की तरफ से तैयार क‍िए गए प्रोडक्‍ट का 30 से ज्‍यादा देशों में न‍िर्यात क‍िया जाता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट