Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NEET UG फर्स्ट राउंड सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट 21 अक्टूबर को जारी होगा

नीट यूजी फर्स्ट राउंड सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट की घोषणा कल की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC)) नीट काउंसलिंग 2022 के पहले दौर के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल 21 अक्टूबर को जारी कर सकता है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। पहले दौर में चयनित उम्मीदवारों को 22 से 28 अक्टूबर तक अपने अलॉटेड इंस्टीट्यूशंस में रिपोर्ट करना होगा।

2 नवंबर से शुरू सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अलॉट किए गए संस्थानों में रिपोर्ट करने के बाद दूसरा राउंड शुरू होगा। दूसरे दौर के लिए रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर से शुरू होगा और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 11 नवंबर को घोषित किया जाएगा। सेकंड फेज की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद एमसीसी तीसरे दौर की काउंसलिंग यानी कि मॉपअप राउंड आयोजित करेगा।

नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग की सीटों में हाल ही में इजाफा किया गया है। इसके अनुसार, MBBS की 242 सीटें बढ़ा दी गई है। सीटों की संख्या बढ़ने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख भी आगे कर दी थी। इसके तहत, उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर तक चॉइस फिल करने का मौका दिया गया था, जबकि पहले यह तारीख 18 अक्टूबर, 2022 थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट