Mradhubhashi
Search
Close this search box.

समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए विज्ञान नाटिका का आयोजन

भोपाल। अंधविश्वास को दूर करने राजधानी भोपाल के शासकीय कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू मार्किट मैं जिला स्तरीय जादू नहीं है। विज्ञान है समझना समझाना आसान हैं। प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने किया।

इस दौरान 8 विद्यालयों के 16 छात्र-छात्राओं एवं 10 शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता निभाते हुए अंधविश्वास को दूर करने विज्ञान के कई प्रयोग करके बताएं गए। बैरसिया और फंदा ब्लॉक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान नाटिका का आयोजन कर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया।

इसके बाद जिला स्तरीय जादू नहीं है विज्ञान है समझना समझाना आसान हैं प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्तर से अंधविश्वास को दूर करने के तरीके बताने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

आयोजन में शामिल शिक्षिका रागिनी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान नाटिका में विद्यालय के विद्यार्थियों के माध्यम से समाज को यह बताना था कि कोई जादू टोना नहीं होता है यह सब विज्ञान की क्रियाएं हैं। शिक्षिका रागिनी सैनी ने कहा कि कई बार लोग पानी में आग लगा कर बताते हैं और घर के सामने नींबू फेंककर उसको लाल कर देते हैं जिसको हम टोने टोटके समझ लेते हैं जो पूरी तरह से गलत है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विज्ञान द्वारा किए गए आविष्कारों से आम लोगों को अवगत कराकर जागरूक करना प्रमुख लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट