Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अमोल आश्रम धाम में लगा भक्तों का ताता

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अमोल आश्रम धाम में लगा भक्तों का ताता

घुलघुली/उमरिया/चंदन श्रीवासउमरिया – जिला इस्थित नौरोज़ाबाद के घुलघुली मे अमोलखो है जो अमोल आश्रम के नाम से जाना जाता है यहां हर वर्ष की भांति गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष कई जिलों से आकर श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा अखंड मानस कीर्तन भजन हवन का आयोजन किया गया एवं वही विराजमान श्री श्री 108 श्री भगत गिरी( बच्चू महाराज) जी का गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं शंकर भगवान भोले नाथ का दर्शन कर महाराज जी का प्रथम पूजा विद्वत वेद मंत्रों से उच्चारण कर महंत रतन गिरी जी द्वारा पूजा अर्चना की गई ,

तत्पश्चात बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह लल्लू भैया सपरिवार सहित पूजा की गई ।एवं कई जिलों से आए हुए माताएं बहने श्रद्धालुओं ने क्रम बाई महाराज जी का पूजा अर्चना कर दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किए। तत्पश्चात वहीं अखंड मानस कीर्तन समापन के बाद महाराज जी द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में अपने अमृत मई बाड़ी से आए हुए श्रद्धालुओं को सुभाआशीर्वाद देते हुए उनके जीवन के लिए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की, एवं उन्होंने बताया कि भगवान स्वरूप सर्वप्रथम माता पिता भगवान होते हैं उनका सेवा कर आशीर्वाद लेना चाहिए, और स्टिंग पूर्णिमा ही मनाई जा रही है ।

धर्मशास्त्र, अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने वाला गुरु कहलाता है।। अज्ञान को मिटाने वाला गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास जी का जन्म दिन मनाया जाता है, इस बार गुरु पुर्णिमा 3 जुलाई को मनाई गई। गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु का पूजन कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज श्रद्धालुओं ने गुरुदेव महाराज जी की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपादित कराए। एवं महाराज जी द्वारा गुरु पूर्णिमा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए, यह कार्यक्रम समापन के बाद कन्या भोज कराकर ब्राह्मण भोज, एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने चढ़ा बढ़ाकर बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट