Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी पर, पुलिस ने रासुका की कार्रवाई कर नेता को भेजा जेल

ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई कर कांग्रेस नेता को भेजा जेल

इंदौर। कोरोना काल में उपयोग होने वाले चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी लगातार बढ़ते जा रही है वहीं दूसरी ओर मुनाफाखोर इस आपदा के दौर में भी कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हैं । प्रदेश के इंदौर में भी लगातार कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर जेल भेज रही है, वही अब इस कार्रवाई से नेता भी नहीं बच रहे हैं। कुछ ऐसा ही कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष के साथ भी देखने को मिला ।

मरीज की परिजन बनकर टी.आई ने की बात

हाल ही में राजेंद्र नगर पुलिस ने इंदौर शहर के एक कांग्रेस नेता यतीन्द्र वर्मा को ऑक्सीफ्लो मीटर की काला बाजारी करने के जुर्म में पकड़ा था। नेता जब पुलिस के जाल में फसे तो अपनी माँ के लिए ऑक्सीफ्लो मीटर को लाना बतलाया था । थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने जब नेता से एक मरीज के परिजन बनकर बात की और ऑक्सीफ्लो मीटर लेने की बात की तो आरोपी पुलिस के जाल में फस गया और वह अपनी कार में बैठकर राजेंद्र नगर क्षेत्र में देने आ गया था तभी पुलिस की टीम ने रंगे हाथों आरोपी को पकड़ा लिया था ।

आरोपी कांग्रेस नेता के जब अपराध खंगाले गए तो परदेशीपुरा थाने में 7 से अधिक अपराध अलग-अलग धाराओं में दर्ज मिले। जिसके बाद पुलिस ने रासुका की कार्रवाई का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजा था जिसके बाद जेल भेजनें की कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट