Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Omicron: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, नए केस का आंकड़ा हुआ 58 हजार के पार

Omicron: एक बार फिर भारत में कोरोना ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज कि गए हैं। यह आंकड़े काफी डराने वाले आने वाले समय के लिए चेतावनी भरे हैं।

ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए मामले आए हैं। मंगलवार को सिर्फ 15 हजार 389 कोरोना मरीज ही ठीक हुए हैं। वहीं देश में अब कोरोना के ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है। वर्तमान में देश में 2 लाख 14 हजार 4 कोरोना मरीज मौजूद हैं। जो कुल कोरोना मरीजों का 0.61 प्रतिशत है। वीं कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.01 फीसदी पर पहुंच गई है। रोजाना कि संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज यह 4.18 फीसदी है।

ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी

पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से देश में 534 मरीजों की जान भी गई है। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,82,551 तक पहुंच गया है। देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक इस वैरिएंट के 2 हजार 135 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 653 मामले महाराष्ट्र में और 464 केस दिल्ली में दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट