Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष,’कहा- भगवान कृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे’

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे।

कंस का बताया उपासक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात अलीगढ़ में मंगलवार को 7000 करोड़ रुपये की लागत से 660 मेगावाट हरदुआगंज ताप विद्युत संयंत्र सहित दो बिजली योजनाओं के लोकार्पण एवं एक बिजली योजन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सपा के शासनकाल को ‘‘दंगों का उत्पादन काल’’ बताया। सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने कहा, ‘‘वो (अखिलेश) भगवान कृष्ण का नाम लेते हैं और कहते हैं कि भगवान कृष्ण मेरे सपने में आते हैं, लेकिन वो भूल जाते हैं कि कृष्ण की नगरी में ही पिछली सरकार (सपा सरकार) का सबसे पहला दंगा कोसी (मथुरा) में हुआ था और वहीं पर जवाहर बाग कांड हुआ था.’’उन्होंने कहा कि अब तो भगवान भी उन्हें कोस रहे होंगे कि जब सत्ता मिली तो उन्होंने कंस का उपासक बनकर जवाहर बाग की घटना करा दी।

भाजपा के रामराज्य पर साधा था निशाना

इससे पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा था कि श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे, रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा अक्सर रामराज्य की बात करती है, लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है।

विपक्ष को लिया आड़े हाथ

सीएम योगी ने इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि 22 महीने पहले इटली वाले भाई बहन (राहुल गांधी-प्रियंका गांधी वाड्रा) सैफई वाले बबुआ (अखिलेश यादव) और बहन जी (मायावती) कोई दिखाई नहीं दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट