Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NIA in Kashmir: आतंक की कमर तोड़ने के लिए NIA ने की कश्मीर में 11 जगहों पर छापेमारी

NIA in Kashmir: कश्मीर घाटी में आतंक की कमर तोड़ने के लिए NIA ने 11 जगहों पर छापेमारी की है। NIA ने कश्मीर के श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में कार्रवाई की है।

आतंक के ठिकानों पर प्रहार

सूत्रों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या से जुड़े मामलों की जांच NIA अपने हाथ में ले सकती है। हालांकि इसके लेकर अब तक आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुए हैं। NIA की छापेमारी का मामला जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन, अल बद्र और उनसे जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट, पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों द्वारा हिंसक आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने से संबंधित है।

गैर कश्मीरियों की हत्या

NIA माखनलाल बिंदरू, गैर-कश्मीरी वीरेंद्र पासवान, स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद समेत कई लोगों की हत्याओं के मामलों में दर्ज एफआईआर पर आगे की कार्रवाई का काम संभाल सकती है। गौरतलब है कश्मीर घाटी में इस महीने आतंकी वारदातों में दो शिक्षकों और एक दवा विक्रेता समेत कुल 11 लोगों की हत्या कर दी गई है। आतंकी वारदातों में मरने वालों में पांच प्रवासी मजदूर थे, जिनमें से चार लोग बिहार के थे। इन वारदातों में पाक समर्थित द रेजिस्टेंस फोर्स और अन्य आतंकी संगठनों का हाथ सामने आया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट