NIA और ATS ने भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 HuT सदस्यों को पकड़ा, संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

NIA और ATS ने भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 HuT सदस्यों को पकड़ा, संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय

NIA और ATS ने भोपाल से 10, छिन्दवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 HuT सदस्यों को पकड़ा, संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय

भोपाल : हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) एक अंतराष्ट्रीय इस्लामिक संगठन है। यह संगठन पूर्व में तहरीक-ए-खिलाफत के नाम से जाना जाता था। यह संगठन विश्व में खलीफा के शासन का एवं शरिया कानून लागू करने का समर्थक है। यह संगठन भारत में गोपनीय रूप से मुस्लिम नौजवानों में खिलाफत की विचारधारा को फैलाने के लिये एवं संगठन का विस्तार करने के लिए से कार्य कर रहा है। संगठन से जुड़े व्यक्ति विभिन्न देशों में हिंसक कृत्यों में शामिल रहे हैं। यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है तथा 16 देशों में प्रतिबंधित है।

भोपाल से गिरफ्तार आरोपी

1- यासिर खान निवासी शाहजानाबाद

  1. सैयद सामी रिजवी निवासी हमीदिया अस्पताल के पास
    3- शाहरूख निवासी ऐशबाग
    4- मिस्बाह निवासी ऐशबाग
    5- शाहिद निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग
    6- सैयद दानिश अली निवासी ऐशबाग
    7- मेहराज निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग
    8- खालिद हसन निवासी लालघाटी के पास भोपाल
    9- वसीम खान निवासी ऐशबाग भोपाल
    10- मो. आलम निवासी इमामबाड़ा

छिन्दवाडा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार आरोपी –
11 अब्दुल करीम निवासी छिन्दवाडा मध्यप्रदेश

हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपी –
12- मोहम्मद सलीम निवासी हैदराबाद 13- अब्दुर रहमान निवासी हैदराबाद
14- मोहम्मद अब्बास अली निवासी हैदराबाद
15- शेख जुनैद निवासी हैदराबाद
16- मोहम्मद हमीद निवासी हैदराबाद

उपरोक्त लोगों से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देशविरोधी एवं जेहादी साहित्य, विस्फोटक बनाने का साहित्य एवं सामग्री एवं डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं। संगठन हिज्ब उत्-तहरीर (HUT) / तहरीक-ए-खिलाफत के उपरोक्त सदस्यों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।