जगदलपुर। जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तनार घाट इलाके में तेज रफ्तार स्कार्पियो कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में स्कार्पियो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इनमें घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वाहन का टायर फट गया
हादसा : जानकारी के अनुसार बीजापुर से स्कॉर्पियो वाहन से सात लोग जगदलपुर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल नंबर 3 में वाहन का टायर फट गया। जिससे उनकी कर अनियंत्रित होकर दो-तीन पलटी खाकर सडक़ के किनारे पेड़ से जा टकराई। सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और 108 एम्बुलेंस ने घायलों को डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया।