Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के इस मेडिकल कॉलेज में कोरोना के नये वेरिएंट की होगी जांच

इंदौर। कोरोना के नये वेरिएंट की जांच अब इंदौर में ही हो सकेगी। इसके लिए यहां के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग की प्रयोगशाला बनाई जा रही है। इसके लिएटेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।

विभिन्न वायरसों विशेषकर कोरोना के नये स्वरूप का अब इंदौर में ही पता चल सकेगा। इसके लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही जीनोम सिक्वेंसिंग की प्रयोगशाला स्थापित होने जा रही है। यहां जरूरी मशीन और उपकरण लगाए जाएंगे। इसके बाद अब सैंपल दिल्ली भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पहले से करे तैयारी

कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संभाग स्तरीय बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की। इसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित समेत मेडिकल कॉलेज से जुड़े विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संभाग के जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित थे।

इंदौर में निजी क्षेत्र की लैबों में भी इस तरह की प्रयोगशाला जल्द शुरू होने वाली है।

बैठक में बताया गया कि इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग की प्रयोगशाला बनाई जाना है. इसके लिये नई मशीन और उपकरणों की आवश्यकता है। डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि मशीन और उपकरण जल्दी खरीदे जाएं। टेंडर बुलाए जाएं। नयी प्रयोगशाला बनने से अब इंदौर में ही कोरोना के नये वेरिएंट का पता चल सकेगा।निजी क्षेत्र की लैबों में भी इस तरह की प्रयोगशाला जल्द इंदौर में शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट