Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Orange Vande Bharat Express: पटरी पर दौड़ी भगवा वंदे भारत एक्सप्रेस, इनसाइड आउट कई फीचर भी बदले

Orange Vande Bharat Express पटरी पर दौड़ी भगवा वंदे भारत एक्सप्रेस, इनसाइड आउट कई फीचर भी बदले

Orange Vande Bharat Express: नारंगी रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस (Orange Vande Bharat Express) अब पटरी पर उतर चुकी है। इस ट्रेन का ट्रायल चल रहा है। अब नीली की जगह नारंगी एवं ग्रे रंग में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) आएगी। इस ट्रेन का रंग बदलने के साथ अंदर के फीचर्स भी बदले गए हैं। ट्रेनों को चेन्नई स्थिति कारखाने में बनाया गया है। पिछले महीने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इस कारखाने का निरीक्षण किया था। उन्होंने नारंगी वंदे भारत एक्सप्रेस की तस्वीरें भी शेयर की थीं।

Orange Vande Bharat Express: नारंगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटें पहले वाली से बेहतर हैं। इसमें एडवांस सेफ्टी, कम्फर्टेबल बैठने की जगह समेत 25 अहम बदलाव किए गए हैं। सीट पहले से अधिक गद्देदार बनाया गया है। वॉश बेसिन की गहराई गई है, जिससे पानी के छींटे बाहर नहीं आए। सीट का रिक्लाइनिंग ऐंगल बढ़ा दिया गया है। चार्जिंग प्वाइंट इजी किया गया है। एग्जिक्यूटिव कार में सीट का कलर लाल से सुनहरा नीला कर दिया गया है। ड्राइविंग ट्रेलर कोच में व्हील चेयर के लिए सिक्योरिंग प्वाइंट दिया गया है।

ये अहम बदलाव किए गए
Orange Vande Bharat Express: टॉयलेट्स में लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 कर दी गई है। पर्दों को पहले से अधिक मजबूत और कम ट्रांसपैरेंट किया गया है। टैप में पानी के बहान को बेहतर कर दिया गया है। एग्जीक्यूटिव चेयरकार की अंतिम सीटों के लिए भी मैगजीन बैग्स दिए गए हैं। टॉयलेट हैंडल फ्लेक्सिबल बनाया गया, जिससे उसे पकड़ना आसान हो। इमरजेंसी के लिए हैमर बॉक्स कवर बेहतर बनाया गया है। इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट को बॉर्डरलैस कर दिया गया है। रंग को पैनल के कलर से मिलाया गया है। एयरोसोल फायर डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम लगाया गया है। एयर टाटनेस को बढ़ाया गया है। लगेज रैक के लिए स्मूद टच को रजिस्टिव टच में बदलकर कैपिसिटिव टच किया गया है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट