Upcoming Bike In India: नई बाइक खरीदने का प्लान है तो मुफीद समय है। नई बाइक के लिए बजट 1.50 लाख से 2 लाख के बीच है तो जल्द नई दमदार तीन बाइक लांच होने वाली है। इनमें Hero, Royal Enfield, TVS ब्रांड्स की बाइक शामिल हैं। हीरो 29 अगस्त को अपडेटेड वर्जन में करिज्मा XMR लांच कर रही है।
नई करिज्मा के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई करिज्मा पूरी तरह से नई चेसिस पर आधारित होगी। इसमें करिज्मा की कुछ पुरानी डिजाइन भी रह सकती है। पहले वाली करिज्मा की सेमी-फेयर्ड डिजाइन थी। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नई करिज्मा ZMR एक फुल-फेयर्ड मॉडल साबित हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 लांच होने वाली है। 30 अगस्त को यह बुलेट लांच होगी। नई बुलेट को पावर देने के लिए 349 सीसी का इंजन, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह लांग स्ट्रोक इंजन होगा। एयर-ऑयल कूल्ड है। इसका पावर 19.9 bhp और टॉर्क आउटपुट 27 Nm, ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट रहेगा।
अगले महीने लांच होगी TVS APACHE RTR310
सितंबर में TVS की APACHE RTR310 लांच हो सकती है। इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन रहेगा, जो BMW G 310 R को पावर देता था। यह 33.5 hp और 27.3 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। इसे 6-स्पीड गियर बॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। बाइक की स्पीड 158 किलोमीटर घंटे हो सकती है।
नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे
टीवीएस (TVS) की इस बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स, डोमिनेटिंग फ्रंट फेशिया, गोल्डन यूएसडी फोर्क्स, शोल्डर फेयरिंग के साथ स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, स्लीक स्प्लिट सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट रह सकता है। बाइक को थोड़ा प्रीमियम लुक दिया गया है। इसके लिए पेंट ऑप्शन में नए कलर जोड़े गए हैं। बाइक को भी टीवीएस बिल्ट-टू-ऑर्डर प्लेटफॉर्म के जरिए कस्टमाइजेन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।