Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Neeraj Chopra: 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा जीते हैं लग्जरी लाइफ, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा जीते हैं लग्जरी लाइफ, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि

Neeraj Chopra Net Worth: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championship 2023) में जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में भारत के लिए गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा लग्जरी लाइफ (Neeraj Chopra) जीते हैं। मैदान में जमकर पसीना बहाने वाला यह एथलीट आलीशान घर और महंगी कारों का शौकीन है। नीरज की फैन फॉलोइंग (Neeraj fans) बढ़ने के साथ संपत्ति में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी हो रही है।

Neeraj Chopra: 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा का हरियाणा के पानीपत में आलीशान तीन मंजिला घर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नीरज के पास कई महंगी कारें हैं। इनमें हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर है,(Harley Davidson Roadster) जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए है। एक स्पोर्ट्स कार फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) है। इसकी कीमत 93 लाख है। लग्जरी SUV रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) रखी है, जिसकी कीमत 2.22 करोड़ रुपए है।

ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बने
ओलंपिक 2020 (Olympic 2020) में गोल्ड जीतने के बाद कई बड़ी कंपनियों ने नीरज को अपना ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassdor) बनाया है। इन कंपनियों के लिए विज्ञापन करने के एवज में एथलीट को काफी पैसे मिलते हैं। 3 दिन पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीतने के बाद इन्हें कई और ब्रांड मिलने की संभावना है। इस हिसाब से इनकी संपत्ति में खूब इजाफा होने वाली है। फिलहाल इनकी कुल संपत्ति 33 से 35 करोड़ रुपए है।

नीरज ने कौन-कौन सी प्रतियोगिता जीती
नीरज ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं जीती हैं। इनमें प्रमुख रूप से ओलंपिक (Olympic) , विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Atheltics Championship) , एशियन गेम्स, (Asian Games) कॉमनवेल्थ गेम्स,(Commonwealth Games) एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल शामिल हैं। डायमंड लीग (Diamond League) खिताब भी जीत चुके हैं। नीरज भारत के पहले और इकलौते ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics) में गोल्ड जीता है।

इनके कोच कौन-कौन हैं
नीरज ने बचपन से अब तक कई लोगों से जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) सिखा है। इनमें मुख्य कोच दिग्गज उवे हॉन हैं। इनके अतिरिक्त डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज, गैरी कैल्वर्ट, वर्नर डेनियल, काशीनाथ नाइक, नसीम अहमद और जयवीर सिंह भी कोच रह चुके हैं। इनके बचपन के कोच जयवीर हैं। जयवीर की देखरेख में पानीपत जिले के खंडरा गांव निवासी नीरज ने जैवलिन थ्रो करना शुरू किया था।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट