Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चीन और पाक के करीबी एयरबेस पर भारत का एडवांस्ट फाइटर मिग-29 तैनात, नाइट विजन और लांग रेंज मिसाइलें लगीं

चीन और पाक के करीबी एयरबेस पर भारत का एडवांस्ट फाइटर मिग-29 तैनात, नाइट विजन और लांग रेंज मिसाइलें लगीं

Advanced Fighter MiG-29 at Srinagar: देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 15 अगस्त पर लाल किले (Red Fort) पर देश के शौर्य एवं सेना के शक्ति प्रदर्शन से पहले वायुसेना (Indian Air Force) ने चीन ( China ) और पाकिस्तान (Pakistan) के करीबी एयरबेस में एडवांस्ट फाइटर मिग-29 (advanced fighter MiG-29) तैनात कर दिया है। इसे डिफेंडर ऑफ द नॉर्थ का कहना जाता है। यह स्क्वाड्रन मिग-21 फाइटर जेट (advanced fighter MiG-29) के स्क्वाड्रन की जगह ले रहा है।

चीन और पाकिस्तान ( China and Pakistan) के सबसे करीबी एयरबेस में मिग-29 (MiG-29) की तैनाती बहुत अहम बताई जा रही है। यह फाइटर जेट अब पाकिस्तान और चीन की ओर से आने वाले खतरों का करार जवाब देगा। श्रीनगर में तैयार हुए ये जेट मिग-29 ((MiG-29)) अपग्रेड किए हुए हैं। सभी माडर्न फीचर से लैस हैं। इन फाइटर जेट में लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें, नाइट विजन, एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग समेत कई नए फीचर हैं।

लद्दाख में भी मिग-29 फाइटर जेट हैं तैनात
साल 2020 में गलवान घाटी (Galvan ghati) में चीन के साथ हुए टकराव के बाद लद्दाख सेक्टर में भी मिग-29 (MiG-29) तैनात कर दिए गए थे। लद्दाख में चीन की ओर से इंडियन एयर स्पेस का उल्लंघन हुआ तो अब मिग-29 (MiG-29)सबसे पहले जवाब देंगे। अधिकारियों का कहना है कि मिग-29 (MiG-29) में लड़ाई के वक्त दुश्मन एयरक्राफ्ट को जाम करने की भी शक्ति है। स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा का कहना है कि श्रीनगर घाटी (Srinagar Valley) में हैं।

इसका एलिवेशन मैदानों की तुलना में अधिक है। यहां पर तैनात होने वाले फाइटर जेट का वेट-टू-थ्रस्ट रेश्यो अधिक होना चाहिए। रिस्पांस टाइम कम होना चाहिए और उसमें लंबी दूरी की मिसाइलें होनी चाहिए। इन सभी जरूरतों को मिग-29 पूरी करता है।

अवंतीपोरा एयरबेस में तेजस MK-1 तैनात
एयरफोर्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर स्थित अवंतीपोरा एयरबेस (Awantipora Airbase) में हल्के लड़ाकू विमान तेजस MK-1 तैनात हैं। उसके पायलट्स घाटी में उड़ान का अभ्यास कर रहे हैं। चीन और पाकिस्तान के लिहाज से कश्मीर संवेदनशील है। तेजस MK-1 मल्टीरोल हल्का लड़ाकू विमान है, जो वायुसेना को कश्मीर के जंगल और पहाड़ी इलाकों में और ताकतवर बनाएगा। फिलहाल एयरफोर्स के पास 31 तेजस हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट