Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नक्सलियों की साजिश नाकाम, सड़क पर दबा रखा था 5 किलो आईईडी बरामद

बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में फोर्स के जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। जवानों ने पांच किलो का आईईडी टिफिन बम बरामद किया है। एरिया डोमिनेशन एवं डि-माइनिंग पर निकलने वाले जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने आईईडी प्लांट किया था।

बतादें कि बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस ने पुंगारपाल थाने में नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। एक दिन पहले ही बीजापुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से चारेजवान घायल हुए हैं, जिनका रायपुर में उपचार चल रहा है।  कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में लगातार एरिया डोमिनेशन एवं डि-माइनिंग की कार्रवाई की जा रही है। पुंगारपाल थाना से एक किलोमीटर दूर टेकरी के नजदीक, कच्ची सड़क मार्ग पर माओवादी संगठन द्वारा फोर्स को नुकसान पहुंचाने की मंशा से सड़क पर गड्ढा खोदकर आईईडी (आईईडी) प्लांट किया गया था। डी-माईनिंग कार्रवाई के दौरान सड़क में 5 किलो का आईईडी बरामद किया, जिसे मौके पर ‌बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम द्वारा डिप्यूज किया गया। 5 किलो का यह विस्फोटक बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था।

जवानों की मौजदगी में बन रही सड़कल एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिले के बेहद ही संवेदनशील इलाके पुंगरपाल में हाल ही नए पुलिस थाना की स्थापना की गई है। पुलिस थाना खुलने के बाद से क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम भी शुरू किया गया है। रोज जवान सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा देने जाते हैं। उक्त आईईडी को पूर्वी बस्तर डिवीजन के एलओएस, आमदई एवं बारसूर एलओएस के नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था। जवानों ने माओवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। पुंगारपाल थाना में धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 23, 28(2), 39(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट