Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में निर्ममता की दीदी की विदाई तय है

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों बंगाल के दौरे पर हैं। उन्होंने बंगाल के वर्तमान हालत पर बोलते हुए कहा कि इसके लिए टीएमसी की सरकार जिम्मेदार है और बंगाल के लोग पीएम मोदी के नेतृत्व में आशा की किरण देख रहे है।

बंगाल मे दीदी की विदाई तय है

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल की आर्थिक बदहाली, बौद्धिक और धार्मिक कंगाली देखकर पीड़ा हो रही है। अमित शाह का बंगाल दौरा हर मायने में बेहद सफल रहा है,
जो जनसैलाब उनकी सभा और रोड शो में देखने को मिला वह इस बात का परिचायक है की निर्ममता की दीदी की विदाई अब तय है। बंगाल की जनता भाजपा की आगमन के लिए पलक पावड़े बिछा रही हैं

कांग्रेस में भोपाल से दिल्ली तक वंशवाद हावी है

काले धन मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश जांच के बाद का विषय है, केस डायरी अलग विषय है। दोनों को मिलाने से भ्रम पैदा हो जाता है। जो नाम जांच के बाद सामने आये हैं, उसमें सीएम ने बता दिया है कि कानून अपना काम करेगा। कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि वंशवाद से कांग्रेस बच ही नहीं सकती है। दिल्ली से लेकर भोपाल तक वंशवाद ही चल रहा है। इस हफ्ते के दो परिणाम आए हैं। एक दिल्ली का और एक भोपाल का। दोनों में वंशवाद हावी है

विधानसभा सत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र तीन दिवसीय ही है,
जिसमें जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए जायंगे। सर्वदलीय बैठक विधानसभा अध्यक्ष बुलाएंगे यहां उनका अधिकार है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट