Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चांदनखेड़ी में हुए बवाल को लेकर मुस्लिम नुमाइंदा कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

इंदौर। देपालपुर के नजदीक गांव चांदनखेड़ी में हुए बवाल को लेकर मुस्लिम समाज ने गुरुवार को आईजी योगेश देशमुख को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस मामले को लेकर निस्पक्ष जांच की मांग की गई है।

राम मंदिर निर्माण की रैलियों पर प्रतिबंध की मांग

शहर की मुस्लिम नुमाइंदा कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज इंदैर आईजी योगेश देशमुख से भी मुलाकात की। इस मौके पर कमेटी ने राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने वाली जनजागरण रैली के दौरान हुए विवाद को लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। कमेटी का कहना है कि कोरोना काल मे किसी भी तरह की रैली निकालने और धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं हैं जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में रैली निकालने की अनुमति कैसे दी गयी ओर रैली में शामिल उपद्रवी तत्वों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और राम मंदिर निर्माण के नाम पर निकाली जाने वाली रैलियों पर तुरन्त रोक लगाई जाए।

पत्थरबाजों पर हुई थी सख्त कार्रवाई

गौरतलब है गौतमपुरा के समीप चांदनखेड़ी में हिन्दू समाज द्वारा निकाई गई रैली पर पत्थरबाज़ी होने के बाद रैली पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। गांव में मौजूद अतिक्रमण को भी हटाया गया है और सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट