Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Musician Shravan: संगीतकार श्रवण का कोरोना से निधन, ऐसा है उनका संगीत का सफर

Musician Shravan: कोरोना वायरस की चपेट में आने से दुनिया का कोई कोना अछूता नहीं रहा है। हर स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर फिल्म तक हर क्षेत्र को इसने प्रभावित किया है। बॉलीवुड ने भी अपनी कुछ हस्तियों को कोरोना की वजह से गंवाया है। कोरोना से संक्रमित होने के कारण बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार श्रवण राठौर का निधन हो गया है।

कोविड-19 से पीड़ित थे श्रवण

संगीतकार श्रवण राठौर बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी नदीम-श्रवण क्स जाने माने संगीतकार थे। संगीतकार श्रवण पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज मुंबई के एसएल राहेजा अस्पताल में चल रहा था, लेकिन संक्रमित पाए जाने के बाद से उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। उनकी मौत की खबर उनके बेटे संजीव राठौर ने ट्वीट कर दी। संगीतकार श्रवण ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर श्रवण राठौर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि बहुत-बहुत दुखद… मुझे अभी पता चला कि महान म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण हम सबको छोड़ कर चले गए… कोविड को कारण… मेरे बहुत प्रिय दोस्त और सहकर्मी थे। मैंने उनके साथ महाराज में कान किया, उन्होंने हमेशा महान धुनें दीं… उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। RIP’

नदीम के साथ बनाई थी जोड़ी

संगीतकार श्रवण के निधन की खबर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनको श्रद्धांजली अर्पित की। ईटाइम्स ने श्रवण के बेटे संजीव राठौर के हवाले से बताया कि उनका निधन रात को ही हो गया था। दवाइयों का उनके ऊपर कोई असर नहीं हो रहा था और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उनकी संगीतकार नदीम के साथ जोड़ी थी। दोनों ने मिलकर कई मशहूर फिल्मों में संगीत दिया था, जिसमें – दिल है के मानता नहीं, साजन, साथी , फूल और काँटे, सड़क , दिल का क्या कसूर , सपने साजन के), जान तेरे नाम , दीवाना, बेखुदी ), दामिनी , हम हैं राही प्यार के , दिल तेरा आशिक और नसीब प्रमुख है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट