Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को दी शिकस्त, जाने मैच से जुड़ी खास बातें

IPL 2021: IPL 2021 के सोलहवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 विकेट से मात दे दी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 16.3 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कोहली के 6 हजार रन हुए पूरे

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से देवदत्त पडिक्कल 52 बॉल पर 101 रन और विराट कोहली 47 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस तरह से देवदत्त पडिक्कल ने IPL में अपना पहला शतक लगाया। वहीं, विराट कोहली के भी IPL में 6000 रन पूरे हो गए। विराट के अब तक 196 मैच में 6021 रन हो गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरी बार मात दी है। पिछले सीजन में RCB ने RR को लगातार 2 मैच में हराया था।

RR ने 4 मैच में से 3 गंवाए

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गया है। RCB की इस सीजन में यह लगातार चौथी जीत है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वह 4 मैच में 1 जीत और 3 हार के साथ 8वें नंबर पर है। RR के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 43 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शिवम ने रियान पराग के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। राहुल तेवतिया ने 23 बॉल पर 40 रन बनाए।

देवदत्त पडिक्कल का शानदार प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से देवदत्त पडिक्कल एक शतक के साथ 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2020 में 15 मैच में 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे। RR के कप्तान संजू सैमसन लगातार तीसरे मैच में नाकाम रहे। पहले मैच में कमाल दिखाने के बाद उनका फ्लाप शो तीन मैचों से जारी है। पंजाब के खिलाफ 63 बॉल पर 119 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 4 रन, चेन्नई के खिलाफ 1 रन और RCB के खिलाफ 21 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट