Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : एक बार फिर एमपी में तापमान गिरने की संभावना, 20 अप्रैल तक नहीं चलेगी हीट वेव

एक बार फिर एमपी में तापमान गिरने की संभावना, 20 अप्रैल तक नहीं चलेगी हीट वेव

MP Weather Update: बीते तीन दिन से मौसम साफ होने के बाद सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। यहां लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है। गर्मी के लिहाज से मप्र ने दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। मौसम विभाग की मानें तो वातावरण से नमी कम होने के कारण राजधानी सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि इस सीजन में अभी तक लू के हालात नहीं बने हैं।

15 अप्रैल से बादल छाने की संभावना

MP Weather Update : हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल से बादल छाने की संभावना है। इससे तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया किशनिवार को एक पश्चिमी विक्षाेभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। इस मौसम प्रणाली के असर से हवाओं का रुख बदलने से वातावरण में नमी आने से बादल छाने लगेंगे। जिसके चलते तापमान में कुछ गिरावट होने लगेगी।शनिवार से फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई देगा और आसमान में छाए बादल गर्मी से कुछ राहत दिलाएंगे। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है।

20 अप्रैल तक नहीं चलेगी हीट वेव

MP Weather Update : मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल में अब तक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। ट्रफ लाइन के गुजरने, चक्रवात के असर और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन अब आसमान साफ हो गया है। इससे सूरज की रोशनी सीधे जमीन पर पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में 15 अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे वहां पर तापमान में गिरावट होगी। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। वहां से हीट वेव नहीं आएगी। इससे अनुमान है कि प्रदेश में 20 अप्रैल तक हीट वेव नहीं चलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट