Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिना नाम लिए शिवराज ने क्या कह दिया कमलनाथ के लिए

बिना नाम लिए शिवराज ने क्या कह दिया कमलनाथ के लिए

मध्यप्रदेश का यह साल चुनावी साल है। ऐसे में बयानों का दौर दोनों बडी पार्टियों से लगातार देखने को मिल रहा है। कहीं कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधा रही है। तो कहीं बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आ रह आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिना नाम लिए पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है दरअसल मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर दौलत संपत्ति है इसलिए वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं मेरे पास तो सिर्फ जनता का प्यार है।

शिवराज ने कहा कि मुझे खुद कांग्रेस के लोग बताते हैं कि उनके पास धन दौलत होने के कारण मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। कांग्रेस को लगता है कि वह इस पैमाने पर अपना नेता तय करना चाहती है तो वह करें।लोकतंत्र में ऐसा मापदंड किसी डीलर का नहीं होता।

बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल भोपाल में है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दर्शन रावल के साथ पेड़ लगाया। पहले दर्शन सीएम हाउस पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय चौहान भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमको अच्छे टैलेंट को और सर्च करने की जरूरत है गांव कस्बों से भी टैलेंट उभरते है।दर्शन के साथ मिलकर संस्कृति विभाग इस तरह के आयोजनों को लेकर प्रयास कर सकता है।

सीएम शिवराज ने कहा यूथ पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई, यह जरूरी है कि गांव कस्बों से आने वाले सभी कलाओं को उभारा जाए।युवाओं के लिए रॉकस्टार दर्शन रावल का भोपाल में स्वागत है। वही सिंगर दर्शन रावल ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की कहा कि हम सीएम साहब की कार्यशैली के मुरीद हैं आज उनके साथ पौधारोपण करके अच्छा लगा ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट