Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: प्रदेश के 9 क्षेत्रों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक

भोपाल। प्रदेश इस वक्त शीतलहर की चपेट में है और प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड और कोहरे के असर देखा जा रहा है। कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है।

उमरिया में सबसे कम 3.2 डिग्री

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उमरिया 3.2 डिग्री, रीवा 4.0 डिग्री, नौगांव 4.5 डिग्री, खजुराहो 5.0 डिग्री, दतिया 5.0 डिग्री, रायसेन 5.2 डिग्री, मंडला 5.3 डिग्री और जबलपुर का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। देश के उत्तर पश्चिमी और इससे सटे हुए मध्य प्रदेश में जारी शीत लहर से कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में 21 दिसंबर को शीतलहर के खत्म होने की संभावना है।

कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति

प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी कम हो गया है। रीवा उमरिया जबलपुर के इलाके में शीतलहर का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 9 इलाकों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। राजगढ़ और धार में कोल्ड डे की स्थिति रही। राजधानी भोपाल में भी ठंड का असर कुछ ज्यादा दिखाई दिया। यहां पर तापमान 4.4 डिग्री रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट