Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : इस बार मौसम ने पिछले 10 साल का ट्रेंड तोडा, कुछ शहर “हीट लिस्ट” में, तो कहीं हो रही बारिश

mp weather update 25 may 2023

MP Weather Update : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम लगातार बदलता रहा है कभी बारिश ,कभी गर्मी एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इनदिनों कुछ इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है, तो कहीं बारिश हो रही है। खजुराहो बुधवार को लगातार चौथे दिन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं ग्वालियर-सिवनी में बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से बादल बरस रहे हैं। 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो गया है जो कि मई के आखिर तक बना रहने वाला है।

MP Weather Update :कहां कितना रहा तापमान

मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रहा। शिवपुरी में 44, दमोह में 42.6, नौगांव में 42.5, नरसिंहपुर में 43.6, रीवा-सीधी में 43.4 डिग्री, मलाजखंड में 42, सतना-भोपाल में 41.7, गुना में 42.2, उमरिया-खंडवा में 42.1, रतलाम-मंडला में 41.2, खरगोन में 41.6, सागर में 41.3, ग्वालियर में 40.5, रायसेन-छिंदवाड़ा में 40.8, धार में 40.2 डिग्री रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 34.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इंदौर में पारा 38.6 डिग्री रहा। मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बेमौसम बारिश, ओले और तेज हवा का दौर चल रहा है। फिलहाल सिस्टम को देखते हुए पूरे मई महीने में मौसम ऐसा ही रहने की सम्भावना है।

MP Weather Update : 25 मई को इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

रायसेन, सीहोर, भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, राजगढ़, नर्मदापुरम, खरगोन, धार, बुरहानपुर, खंडवा, आगर-मालवा, मंदसौर, इंदौर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सीधी, रीवा, श्योपुरकलां, सिंगरौली, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सतना, डिंडोरी, कटनी, , पन्ना, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़सागर, छतरपुर, और निवाड़ी में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट