MP Weather Update : मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। गर्मी के महीने में बारिश और तेज हवाएं चल रही है। मंगलवार को रीवा, सतना सिवनी में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो चूका है। इस कारण 50Km प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
मई के आखिरी दिनों मौसम का रवैया ऐसा ही रहने का अनुमान है। आमतौर पर मई के आखिरी दिनों में भयंकर गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो प्रदेश में 47 डिग्री तक भी तापमान गया है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत कई शहर गर्म रहते हैं, लेकिन इस बार तापमान 40-42 डिग्री के आसपास ही है।

MP Weather क्यों बदला मौसम ?
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अरब सागर में बने चक्रवात से प्रदेश में नमी आ रही है। यही कारण है कि बादल बरस रहे हैं। आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो रहा है। यह मई के आखिरी दिनों तक बने रहने की संभावना है।
MP Weather 24 मई को यहां होगी बारिश
राजधानी में अगले कुछ दिनों तक बूंदाबांदी का दौर रहेगा। 23 और 24 को बादल छाएंगे। 25 मई को तेज बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 50Km प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा 26 मई को भी तेज बारिश होने के आसार हैं। 24 मई को रायसेन, सीहोर, भोपाल, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, राजगढ़, बैतूल, दतिया, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर, सतना, नरसिंहपुर,मुरैना, श्योपुरकलां, सागर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।