Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: भोपाल समेत 11 जिलों में आज होगी बारिश, इंदौर में 50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

mp weather

MP Weather Update: आज भी प्रदेश का मौसम रहेगा बदला-बदला

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश होगी। भोपाल समेत 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 9 जून यानी शुक्रवार को भोपाल, देवास, अनूपपुर, उज्जैन, सागर, छत्तरपुर, छिंदवाड़ा, नीमच रायसेन, सीहोर, मंदसौर और निवाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

39 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मंगलवार तक अधिकतम तापमान में कोई अंतर नहीं आएगा। बुधवार को तापमान एक डिग्री कम हो सकता है। गुरुवार को एक डिग्री और कम हो जाएगा। यानी 37 डिग्री रह सकता है।

20 जून बाद प्रदेश में मानसून देगी दस्तक
प्रदेश में अक्सर 15 जून तक मानसून आता है। इस बार 20 जून बाद आएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल मानसून में अच्छी बारिश होगी। दरअसल, अरब सागर में चक्रवात बनने से प्रदेश में नमी आ रही है, लेकिन उसका असर कम है। इससे मौसम का मिजाज बदला हुआ है। खासतौर पर दमोह, खजुराहो, छतरपुर समेत कई इलाकों में गर्मी बढ़ी हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट