Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather update: मध्य प्रदेश के इन 5 जिलों मे चलेंगी हीट वेव, बाकी जिलों मे भी तापमान बढ़ने के आसार

mp weather 20 may

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगा है, ऐसा इसलिए क्यूं कि पाकिस्तान में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात समाप्त हो गए है। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियां भी अब कमजोर पड़ने लगी हैं। शुक्रवार को प्रदेश के कई स्‍थानों पर मौसम में बदलाव आया। तेज हवा चली और कुछ स्‍थानों पर मामूली बूंदाबांदी भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। सागर में लू चलने के आसार हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 43 डिग्री तापमान खरगोन, टीकमगढ़, एवं खजुराहो में दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर उमरिया में तीन मिलीमीटर वर्षा हुई।

MP Weather: मौसम विभाग के मुताबिक वातावरण में नमी धीरे-धीरे कम होने लगी है। इस वजह से मौसम धीरे-धीरे शुष्क होने लगा है। 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है जिसका आगाज इस बार भी ठंडा रहेगा। 22 मई से फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। नौतपा के अगले तीन-चार दिन तक आंधी-पानी का मौसम बना रहेगा। लेकिन अगले दो दिन तेज गर्मी वाले होंगे।

20 और 21 मई को इन जिलों में चलेंगी हीट वेव

MP Weather: शनिवार ओर रविवार को गुना, छतरपुर, ग्वालियर, रतलाम, टीकमगढ़ और सागर में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में गर्मी का असर रहेगा। लोकल सिस्टम एक्टिव होने की वजह से भोपाल में बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 23 मई से अरब सागर से नमी आना शुरू हो होगी। ग्वालियर-चंबल अंचल में बादल छाए रहेंगे। 23 से 25 मई के बीच बूंदाबांदी के आसार बनेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट