Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंधिया के Twitter हैंडल से गायब भाजपा | कांग्रेस का तंज “उसूलो पर आंच फिर आ रही है” | जानिए पूरा मामला

सिंधिया के Twitter हैंडल से गायब भाजपा कांग्रेस का तंज उसूलो पर आंच फिर आ रही है जानिए पूरा मामला

Twitter बायो का मुद्दा 2020 में भी उठा चुकी है congress

Twitter Controversy : भोपाल – जिस दिन से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन की उसी दिन से अगर सिंधिया छींक भी देते है तो कांग्रेसी उस छींक के मायने निकालने में लग जाते है और उसे किसी न किसी से जोड़ देते है |

ताजा मामला है केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के twitter हैंडल से भाजपा का नाम हटाने का आज सुबह मप्र यूथ congress के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के twitter हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया जिसमे सिंधिया की प्रोफाइल बायो में लिखा है – केन्द्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रालय ,भारत सरकार, जनसेवक ,cricket प्रेमी ,जिसके बाद उनके ऑफिस अकाउंट का हैंडल लिखा है , इसी को लेकर congress ने सिंधिया पर तंज कसते हुए मप्र यूथ congress के प्रोफाइल से ट्वीट किया जिसमे लिखा कि “उसूलो पर आंच फिर आ रही है”

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बायो में अपने दायित्व और अपनी रूचि के बारे में लिखा है , चूँकि यह दायित्व उन्हें सरकार द्वारा ही दिए गए है ,क्यूंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कभी अपने बायो में भाजपा सदस्य या भाजपा द्वारा दिए गए किसी पद का उल्लेख कभी नहीं किया पहले भी जनसेवक और cricket प्रेमी ही लिखा था और मंत्रीपद मिलने के बाद दोनों विभागों का नाम और जोड़ा गया है |

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के Twitter बायो को 2020 में भी कुछ बदला गया था, जिसके बाद congress इसको बड़े मुद्दे के तौर पर उठाया था और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना चालू कर दिया था ,सिंधिया समर्थकों द्वारा भी लगातार जवाब दिए जा रहे थे लेकिन अंततः सिंधिया इसे एक ट्वीट कर विराम लगा दिया और झूठ बताया ,उन्होंने लिखा – दुखद: झूठी खबर सच से ज्यादा तेज चलती है

कांग्रेस केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन हर बार सिंधिया congress की गुगली को सिक्स में बदल देतें है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट