MP Weather Update : 'टेम्परेचर का टॉर्चर', जानिये किन शहरों में चलेगी हीट वेव | 44 डिग्री पहुंचा पारा - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather Update : ‘टेम्परेचर का टॉर्चर’, जानिये किन शहरों में चलेगी हीट वेव | 44 डिग्री पहुंचा पारा

mp weather

MP Weather आज दोपहर 1 से 4 की बीच घर से न निकले बाहर

MP Weather: मध्यप्रदेश में अब सूरज देवता की गर्मी सताने लगी है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को धार और रतलाम प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में टॉप पर रहे। यहां पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। इंदौर और भोपाल में इस सीजन में तापमान पहली बार 41 डिग्री के पार जा पंहुचा। प्रदेश के 22 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3, भोपाल में 41.4, और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। अभी आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और भी तीखे रहेंगे

हर जिले में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 मई से पहले प्रदेश के सभी शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जायेगा। खजुराहो, सागर और खंडवा सबसे ज्यादा तपेंगे। यहां तापमान 45 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। ज्यादातर इलाकों में हीट वेव चलेंगी। प्रदेश में तूफान ‘मोचा’ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर नहीं रहेगा। गर्मी का अहसास ज्यादा इसलिए हो रहा है क्यों कि आसमान साफ होने से धूप सीधे जमीन पर पड़ रही है।

इन शहरों में हीट वेव चलने का अनुमान

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण वेदर ड्राय है। धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 14-15 मई के बाद ग्वालियर, सागर, खजुराहो और खंडवा में हीट वेव भी चलेगी। यहां दिन का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।