MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 21 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, जानिए आगे और कितना सताएगा सूरज - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather Update : मध्य प्रदेश के 21 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, जानिए आगे और कितना सताएगा सूरज

मध्य प्रदेश के 21 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, जानिए आगे और कितना सताएगा सूरज

MP Weather: मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि और आंधी का सिलसिला खत्म होने के बाद अब परेशान कर देने वाली गर्मी पड़ रही है। मध्यप्रदेश में बुधवार को इंदौर भोपाल समेत 21 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इस सीजन में पहली बार हुआ कि इतने सारे शहरों में तापमान एक साथ 40 डिग्री के पार रहा। सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में रहा, यहां तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया। खजुराहो, धार में भी तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल तापमान बढ़ने का सिलसिला 15 मई तक जारी रहेगा।

MP Weather मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा मोचा तूफान का असर

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान मोचा आज से एक्टिव हो सकता है, अगर यह एक्टिव हुआ तो इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा इससे होगा यह की हवा की रफ्तार सामान्य से दुगनी रह सकती है। बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मोचा तूफान 12 मई को और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर बंगाल, उड़ीसा जैसे तटीय राज्यों में होगा जहां 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है

MP Weather 15 मई के बाद से लू चलेगी

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल मौसम साफ है बादल नहीं है इस वजह से सूरज की किरणें सीधे जमीन पर पड़ रही है यही वजह है कि तापमान में पिछले 1 हफ्ते से उछाल आया है। अनुमान जताया जा रहा है कि 15 मई के बाद से लू चलेगी