Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP: करणी सेना के नगर मंत्री की दर्दनाक हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

नर्मदापुरम. नर्मदापुरम के इटारसी में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने करणी सेना के नगर मंत्री की हत्या कर दी. 3 बदमाशों ने मिलकर सूरजगंज रोड पर रोहित सिंह राजपूत (28) और उनके दोस्त सचिन पटेल पर चाकू से हमला कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को जब्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला.

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे की है. रोहित मुख्य बाजार में अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहे थे. इस बीच तीन लड़के बाइक से वहां पहुंचे और दोनों से विवाद करने लगे. अचानक उनके बीच विवाद बढ़ा और एक बदमाश ने चाकू निकालकर रोहित की जांघ में घोंप दिया. आरोपी उन पर लगातार वार करता रहा. ये देख उनका दोस्त उन्हें बचाने पहुंचा, तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया. वहां खड़े लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त गंभीर है.

इटारसी थाना टीआई आरएस चौहान ने बताया कि करणी सेना के नगर मंत्री रोहित सिंह राजपूत की हत्या के पीछे कोई पुराना विवाद है. हत्या का मुख्य आरोपी रानू उर्फ राहुल पिता फूलसिंह ठाकुर (27) उत्तरी बंगलिया इटारसी का रहने वाला है. उसका और रोहित का पुराना विवाद चल रहा था. उसी को लेकर रानू दोस्तों के साथ रोहित को मारने पहुंचा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्याकांड की रात ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि झगड़ा अचानक हुआ और उन्होंने रोहित और उनके दोस्त को चाकू मार दिए. इसमें रोहित की मौत हो गई बता दें, पुलिस ने शनिवार दोपहर को रोहित की हत्या के आरोपियों का जुलूस निकाला. टीआई रामस्नेही चौहान ने इस जुलूस का नेतृत्व किया. मुख्य आरोपी रानू उर्फ राहुल राजपूत, अंकित भाट और अमन उर्फ इशु मालवीय को पहले मेडिकल के लिए ले जाया गया. उसके बाद उनका रेस्ट हाउस से अस्पताल तक पैदल जुलूस निकाला गया. पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर किया और एक आरोपी के घर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट