Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में आज से बढ़ेगी ठंड, इन शहरों में बूंदाबांदी के आसार

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में आज से बढ़ेगी ठंड, इन शहरों में बूंदाबांदी के आसार

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के मौसम(Weather) में सोमवार से बदलाव शुरू हो गया। मंगलवार से पारे में और गिरावट आएगी। आज से ठंड बढ़ने लगेगी। वहीं, दो नवंबर तक नया पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। उत्तर भारत में हो रहे मौसम में बदलाव से वहां से कुछ नमी प्रदेश में आएगी। इससे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार हैं।

मौसम(Weather) विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव दिखेगा। अधिकतम तापमान स्थिर तो न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है। नवंबर की शुरुआत में कई जिलों का तापमान 12 डिग्री के नीचे आने के आसार हैं। बता दें प्रदेश में सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 11 डिग्री रहा। मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान उमरिया में 13.4 डिग्री रहा। इस दिन 10 जिले ऐसे रहे, जहां तापमान 15 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया।

किस जिले में कितना पारा

उमरिया जिले में 13.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राजगढ़ में 13.6, नौगांव में 13.4, रीवा में 14.2, मलाजखंड में 13.4, जबलपुर में 14, बैतूल में 15.4, भोपाल में 15.2, ग्वालियर में 15.8, इंदौर में 17.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, सबसे अधिक तापमान गुना में 34.4 डिग्री रहा। भोपाल में 32.3, ग्वालियर में 34.6, इंदौर में 31.4, जबलपुर में 31.3 डिग्री अधिकतम पारा रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट