Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP POLITICS : जयस संगठन हुआ एक, पार्टी स्वतंत्र रूप से विधानसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

MP POLITICS : जयस संगठन हुआ एक, पार्टी स्वतंत्र रूप से विधानसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

MP POLITICS : मध्य प्रदेश की जयस संगठन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जयस संगठन दो गुटों में बंटा हुआ था। दोनों ही गुट अपने- अपने तरीके से अलग-अलग आदिवासियों के लिए काम कर रहे थे। लेकिन दोनों गुटों में बहुत ज्यादा अंतरकलह देखने को मिल रही थी। बीते दिनों जया संगठन के एक गुट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर दी थी । लेकिन जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और विधायक हीरालाल अलावा ने व्यक्तियों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद दोनों ही गुटों में सोशल मीडिया पर वाद-विवाद देखने को मिल रहा था।

बीते दिन खलघाट इंदौर हाईवे पर एक निजी होटल में MP POLITICS जयस के कई नेताओ की बैठक हुई। दोनों ही गुट के नेताओं के बीच समांजस बना और तय हुआ कि जयस संगठन सिर्फ आदिवासियों के हक की आवाज उठाएगा। दोनों ही गुट के नेता अब एक हो चुके हैं। इसलिए किसी भी तरह का सोशल मीडिया पर वाद विवाद नहीं छेड़ा जाएगा।

जयस स्वतंत्र रूप से MP मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारेगा। बैठक में बात निकली की जयस कांग्रेस भाजपा या अन्य किसी दल से अपने प्रत्याशियों को नहीं उतारेगा। बताया जा रहा है कि बैठक तकरीबन 7 घंटे चली। जिसमें निर्णय लिया गया कि आने वाली 19 मई को जयस भव्य कार्यक्रम करेगी। हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल तय नहीं हुआ है।

MP POLITICS : जयस संगठन हुआ एक, पार्टी स्वतंत्र रूप से विधानसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
MP POLITICS : जयस संगठन हुआ एक, पार्टी स्वतंत्र रूप से विधानसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी |

MP POLITICS : मध्यप्रदेश में सक्रिय है आदिवासियों के और संगठन

MP में आदिवासी संगठन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रियता दिखाएगी सूत्रों की माने तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकती है। महाकौशल क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का काफी वर्चस्व है। इसके साथ में ही अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी भी MP मध्यप्रदेश में सक्रिय है। यह पार्टी अमरवाड़ा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने बनाई हुई थी। उनके स्वर्गवास के बाद पार्टी का काम उनकी बेटी मोनिका शाह बट्टी देख रही है। मोनिका अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी।

MP POLITICS मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव में ताल ठोकने के लिए आदिवासी समाज के नेता भी तैयार हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में आदिवासी नेताओं की पार्टी जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) भी अपने उम्मीदवार उतार रही है। जयस का उद्देश्य अपनी सरकार बनाना है ताकि आदिवासियों के हितों की अनदेखी ना हो। 

आदिवासी संगठन इस चुनाव में 80 सीटों पर अपने प्रत्याशियों उतारने जा रहा है और खास बात ये कि इनमें सिर्फ आदिवासी ही नहीं, बल्कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी टिकट दिया जाएगा। जयस ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए ओबीसी वर्ग के नेताओं को भी जगह देने की घोषणा की है। ऐसी 33 सीटें तय की गई हैं, जहां से समान्य और ओबीसी वर्गों के प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे।

महिला जयस निर्माण :

जिले में कई जगह जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस का जतन किया जा रहा है, साथ ही में महिला जयस टीम भी बनाई जा रही है , जिसमें आसपास के आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं आदिवासी जनजाति महासंघ समाज के लोग भाग ले रहे है । ‘’जयस जिले के प्रत्येक गांव में आदिवासी जनजाति महासंघ समाज एवं अनुसूचित जाति के लोगों के हक के लिए संगठन का गठन करेगा’’ यह जयास के कार्यकर्ताओ का कहना है ।

जिले के ग्राम कडोला उबारी में एक और जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस ग्रामण इकाई का गठन किया गया जिस में सेकड़ो की संख्या में लोगो ने जयस की सदस्यता ग्रहण कि और प्रण लिया की अन्याय अत्याचार के खिलाफ मिलकर, सभी एक जुट हो कर लड़ेंगे ओर जयस संगठन को मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा संगठन बनके ही दम लेंगे, आप को बता दे की जयस अब विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोकने वाला है जिसमे हरदा और टिमरनी विधानसभा में अपने प्रत्यासी उतारने वाला है अब देखना ये होगा की जयस बीजेपी और कांग्रेस पर भारी पड़ेगी या नहीं |

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट