यूपी के कुख्यात माफिया डॉन Atiq Ahmad और उसके भाई अशरफ की पिछले दिनों प्रयागराज में मेडिकल कराने ले जाते समय पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन माफिया भाइयों की हत्या का एक आरोपी लवलेश तिवारी का बालाघाट से कनेक्शन रहा है । इसकी पुष्टि लवलेश तिवारी के फेसबुक प्रोफाइल से मिलती है । जिसमें कुछ फोटोज बालाघाट के हैं ।

एक फोटो में लवलेश अपने कुछ दोस्तों के साथ शहर के सिद्धपीठ मां कालीपाठ की प्रतिमा के आगे सेल्फी में दिखाई दे रहा है । वहीं दूसरी फोटो में वह एक सफेद स्कोर्पियो के साथ नजर आ रहा है जिसका नम्बर MP 50 DA 9999 साफ नजर आ रहा है ।
सूत्रों की माने तो यह वाहन कुछ साल पहले तक परसवाड़ा विधायक और आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे उपयोग किया करते थे । वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश सहारे ने भी लवलेश तिवारी के साल 2021 में 6 से 7 महीने तक बालाघाट में रहकर रेत और शराब का अवैध कारोबार करने की बात कहते हुए उसके बालाघाट में रहने के मामले की जांच कराने की बात कही है ।