Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: मप्र में भाजपा को एक और झटका नर्मदापुरम के पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल

MP Politics: मप्र में भाजपा को एक और झटका नर्मदापुरम के पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल

MP Politics: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले दल बदल का दौर जारी है। चुनाव के चंद महीनों पहले अपनी संभावना दूसरी पार्टी में तलाश रहे है। तो वहीं कई दिग्गज नेता पार्टी में नाराजगी के चलते दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे है।

MP Politics: इसी कड़ी में आज 10 सितंबर को एमपी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दो बार विधायक रह चुके दिग्गज नेता अपने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस पार्टी की सदयस्यता ले ली है। अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भोपाल के कांग्रेस कार्यालय पहुंचें पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। गिरिजाशंकर शर्मा प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भाई है।  

MP Politics: इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। आपको बता दें गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम से बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई हैं। गिरिजाशंकर 2 बार भाजपा से विधायक रह चुके है।

क्या होगा कांग्रेस को फायदा

MP Politics: गिरजाशंकर शर्मा दो बार विधायक,दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं, गिरजाशंकर शर्मा लंबे समय तक इन्होंने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को बांध कर रखा था. बताया जा रहा है कि इनकी नर्मदापुरम में अच्छी खासी छवि और पकड़ है. ऐसे में कांग्रेस को अब नर्मदापुरम में और ज्यादा मजबूती मिलेगी. जिसका असर आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।

MP Politics: कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के लिए गिरजाशंकर शर्मा 100 से 150 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने नर्मदा नदी का दर्शन किया, बताया जा रहा है कि इसमें ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं. साथ ही साथ कहा जा रहा है कि उनके समर्थक भाजपाईयों के अलावा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए हैं.  बता दें कि शर्मा के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद इसका प्रभाव होशंगाबाद संभाग की चार विधानसभा क्षेत्रों में पड़ेगा. उन्होंने 9 दिन पहली भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट