Mradhubhashi

Indore News: एक पल में मौत के आगोश में समाया रेस्टोरेंट कर्मचारी , देखे CCTV वीडिओ

Indore News: एक पल में मौत के आगोश में समाया रेस्टोरेंट कर्मचारी , देखे CCTV वीडिओ

Indore News: इंदौर – इंदौर के विजयनगर थन क्षेत्र में कल रात एक रेस्टोरेंट को संचालक अपनी रेस्टोरेंट को बैंड करने की तैयारी में लगा था और वह काम करने वाल कर्मचारी रवि भी दुकान को बैंड करने के लिए समान को अपनी जगह व्यवस्थित कर रहा था , समान जमते हुए वह टेबल को खिसक रहा था की अचानक उसका पैर फिसल गया और सीधे सिर के बल फर्श पर गिर गया।

Indore News: फर्श पर गिरते ही जोर की आवाज हुई जिससे सबका ध्यान उसकी तरफ गया और वह उठ ही नहीं पाया न उसके शरीर में कुछ हरकत हुई तो सभी जल्दी से रवि की और भागे और रवि को उठाया लेकिन तब तक रवि के प्राण निकाल चुके थे घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें वह फर्श पर गिरते हुए नजर या रहा है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट