Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने थामा भाजपा का दामन

MP Politics

MP Politics: अशोकनगर – मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और दोनों ही दलों में लगभग एक सा ही नजारा देखने को मिल रहा है जो कार्यकर्त्ता /नेता अपनी पार्टी से असंतुष्ट हैं वह दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ताजा वाकया है अशोकनगर से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही आशा दोहरे और उनकी सास अनीता जैन, देवर विकास जैन ने आज भाजपा में शामिल हुए ।

MP Politics: पिछले कई दिनों से अनीता जैन उनकी बहू आशा दोहरे कांग्रेस से नाराज चल रही थी और उन्होंने दो दिन पूर्व कांग्रेस से अपना इस्तीफा भी दे दिया था ,आज 24 अक्टूबर को अनीता जैन ने अपने बेटे और बहू सहित ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर भाजपा की सदस्यता ली।

MP Politics: हालांकि अनीता जैन पूर्व में भी सुर्खियों में रह चुकी है जब उनकी बहू को कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया था तब अनीता जैन और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बात करते हुए एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने कुछ पैसों के लेनदेन के बात भी कही थी कि पैसे लेकर टिकट दिया गया था वर्षों से कांग्रेस में रही अनीता जैन आज भाजपा में शामिल हो गई है

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट