Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रदेश में लॉकडाउन या बाजार बंद का कोई प्रस्ताव नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार पूरी तरह से सचेत है। लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन भी करें।

मास्क न लगाने वालों पर और सख्ती के साथ जुर्माना बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। इनके लिए खुली जेल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। लाकडाउन या बाजार बंद करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यह बात मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कही। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1033 नए केस आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 2475 है। कोरोना संक्रमण की दर 1.47 % फीसदी और रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट