Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: दरबार मे बताऊँगा मप्र में किसकी बनेगी सरकार,बैगन बेंचने वाले बना रहे है पर्चा

mp election

MP Election 2023: चुनावी साल में लगातार धार्मिक कथाओं का सिलसिला जारी है, हाल ही में दतिया के पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडोखर सरकार इंदौर आए हैं यहाँ पंडोखर सरकार 3 दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे।

MP Election 2023: मप्र मे जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है और जनप्रतिनिधि मतदाताओ को लुभाने के लिए पिछले साल से ही सक्रीय हो गए है। प्रचार का तरीका अब बदल गया है अब प्रचार रैली और जनसभा में नहीं बल्कि धार्मिक कथा में जो कभी श्री राम कथा, श्रीमद भागवत जी , श्री हनुमान कथा के या दिव्य दरबार के रूप मे सम्पन्न हो रहा है

आज से इंदौर में दतिया के पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडोखर सरकार का तीन दिवसीय दरबार प्रारंभ हुआ

MP Election 2023: जहां वे अपने भक्तों की समस्याओं का निदान करेंगे उनके मन की बात और उन्हें उनका भविष्य भी बताएंगे। इस बीच हर किसी के मन में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि क्या पंडोखर सरकार इंदौर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की पर्ची खोलेंगे, या नहीं, मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह बताएंगे या नहीं ।

इन सभी प्रश्नों का जवाब प्रेस वार्ता के दौरान पंडोखर सरकार ने दिया है।

MP Election 2023: उन्होंने कहा कि चुनाव मध्यप्रदेश का चुनाव हो, चाहे उत्तरप्रदेश का चुनाव हो या राजस्थान का चुनाव हो।जो पूछने आएगा, उसका पर्छ बना दिया जाएगा ,उसको बता दिया जाएगा कि उसकी स्थिति क्या है और परिस्थिति क्या है और क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं तो ये मानता हूं, तराजू का काम है तोलना। जिसका पलड़ा भारी होगा ये बता देंगे। अब कैसे गिरा सकते हैं, ये तुम जानो। हमारा तो काम इतना रहता है , हमारे लिए सभी जनप्रतिनिधि बराबर हैं। जो दरबार में आएगा उसका सार्वजनिक पर्चा बना दिया जाएगा। पता लग जाएगा कि सरकार किसकी बन रही है।

आज 9 जून से 10 और 11 तारीख कोइंदौर के मांगलिया में दिव्य दरबार सजने जा रहा है, वहीं पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों के दिव्य दरबार में पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। वहीं पंडोखर सरकार के दरबार में आम से लेकर खास तक पहुँचने की उम्मीद हैं। इस बीच पंडोखर सरकार को इंदौर की पावन धरा पर लाने वाले मंत्री तुलसी सिलावट ने पंडोखर सरकार के इंदौर आगमन को सौभाग्य की बात बताया है।

MP Election 2023: इंदौर में बोले – प्रदेश में होगी अच्छी बारिश, नहीं होगी कोई बड़ी घटना, अंधविश्वास फैला रहे कथित बाबाओं को कर सकता हूं बेनकाब, आज कल बैगन बेचने वाले बना रहे है पर्चे , उन्होंने कहा, पराशक्ति साधना से ही मिलती है, इसे सिखाया नहीं जा सकता। मैं पिछले 7 दिनों से लगातार उन सभी लोगों के पर्चे बना रहा हूं, जो इस दरबार में मांगलिया आएंगे। उन सभी के पर्चे मय नाम, पता, समस्या एवं समाधान सहित पूर्व में ही लिखे जा चुके हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री के मामले में उन्होंने कहा, मैं किसी संत पर टिप्पणी नहीं करता। नाम लिए बिना उन्होंने कहा, इस तरह पराशक्ति का निर्वहन बेहद श्रमसाध्य एवं समर्पण वाला है। आज देखा-देखी हर कोई पैसा और शोहरत कमाने के लिए पर्चा बनाने के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहा है, जो एक प्रकार का धोखा है।

उन्होंने अंधविश्वास फैला रहे कथित बाबाओं को चैलेंज दिया कि वे उनके सामने अपना दरबार लगाए शो करें , मैं एक मिनट में उनको बेनकाब कर पोल खोल दूंगा। उन्होंने कहा, भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह पहले से ही हमारा देश हिन्दुस्तान है। जरूरत है सनातन धर्म-संस्कृति को बढ़ाने की है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में ऐसे 506 लोग हैं जो अलग-अलग जगह दरबार लगा रहे हैं। बैगन बेचने वाला भी आज पर्चा लिख रहा है, पर्चा लिखने वालों को मेरी सलाह है किजनमानस की आस्था के साथ खिलवाड़ ना करें। क्योंकि जब लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ होता है तो व्यक्ति अंदर से टूट जाता है, वह आपकी आस्था के चलते हर वो कार्य और रास्ता अपनाता है आप उसे बताते हैं। कृपया संत समाज का सर ना झुकने दें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट