Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Artificial Intelligence Rule in India: AI को लेकर जल्द बनेगा कानून, IT मंत्री ने कह दी यह बड़ी बात

Artificial Intelligence Rule in India: AI को लेकर जल्द बनेगा कानून, IT मंत्री ने कह दी यह बड़ी बात

भारत में एआई को लेकर बनेगा Rule

Artificial Intelligence New Rule in India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भारत में Rule बनेगा। इसको लेकर कवायद तेज हो चुकी है। यह इंटेलिजेंस देश के डिजिटल नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाए, उसको ध्यान में रखकर Rule बनाया जाएगा। इस पर केंदीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है। केंद्र को राज्य सरकारों के साथ बेहतर तरीके से काम करना पड़ेगा। इस पर पहल शुरू करनी होगी।

कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर (Union Minister Rajeev Chandrashekar) ने कहा कि इसी महीने डिजिटल इंडिया विधेयक पर हितधारकों के साथ विचार-विमर्श शुरू होगा। नया पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी जल्द संसद में पेश होगा।

Artificial Intelligence Rule in India: AI को लेकर जल्द बनेगा कानून, IT मंत्री ने कह दी यह बड़ी बात
AI को लेकर जल्द बनेगा कानून, IT मंत्री ने कह दी यह बड़ी बात

OpenAI चीफ सैम ऑल्टमैन और पीएम मोदी की मुलाकात

OpenAI चीफ सैम ऑल्टमैन ने नई दिल्ली में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वैश्विक विनियमन की जरूरत समेत AI की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बता दें देश के अलावा, Altman इस सप्ताह छह देशों के दौरे पर है। इनमें इजराइल, जॉर्डन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया शामिल हैं। ऑल्टमैन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया था- भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में एआई की क्षमता खासकर युवाओं के बीच बहुत बड़ी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट