Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election 2023: चर्चित कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव लड़ने पर आज फैसला करेगी शिवराज सरकार, कांग्रेस के टिकट पर इस क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव

MP Election 2023: चर्चित कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव लड़ने पर आज फैसला करेगी शिवराज सरकार, कांग्रेस के टिकट पर इस क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव

MP Assembly Election Nisha Bangre: मध्य प्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव(Election) लड़ने पर आज फैसला हो जाएगा। जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। दरअसल, निशा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। वह इस विधानसभा चुनाव(Election) में अपना हाथ आजमाना चाहती हैं। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की बैतूल जिले की आमला सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है। निशा ने सरकार पर अपना इस्तीफा स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए आमला से भोपाल तक पदयात्रा की थी।

बताते चलें छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे की फाइल भोपाल के सरकारी दफ्तरों में लंबे समय से अटकी थी। उन्होंने पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जबलपुर हाईकोर्ट में तुरंत सुनवाई हुई और सरकार को आदेश दिया गया कि 23 अक्टूबर तक मामले में अंतिम फैसला ले। अब निशा बांगरे के मामले को लेकर भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में उथल-पुथल मची है। निशा की विभागीय जांच और इस्तीफे को लेकर अधिकारियों के कार्य विभाजन को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ है।

दूसरे अफसरों को सौंपा गया काम

कहा जा रहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद काम में तेजी आई है। इसकी वजह यह है कि जीएडी को आज शाम तक निर्णय लेना है। पहले मामला जीएडी की कार्मिक शाखा में पदस्थ उप सचिव जितेंद्र सिंह चौहान देख रहे थे। उनसे फाइल लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ उप सचिव सुधीर कोचर और उप सचिव ब्रजेश सक्सेना को सौंपी गई है। इनके अनुभव और वरिष्ठता को देखते हुए यह काम दिया गया है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट