Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांसद अनिल फिरोजिया ने किया रेलवे ट्रैक का निरीक्षण, ढाई सौ करोड़ की योजना का मिलेगा फायदा

उज्जैन। उज्जैन फतेहाबाद ट्रैक का शुभारंभ जल्द ही रेल मंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा। उज्जैन फतेहाबाद ट्रेक को ब्राड गेज में बदलने के लिए 2014 में मीटर गैज ट्रेक को बंद कर दिया गया था । इसके बाद 2017 में इसका काम शुरू किया गया था। मार्च 2021 में काम पूरा हो गया है लेकिन सांसद की रेल मंत्री से शुभारंभ करवाने  के कारण अब तक ईसका शुभारंभ नहीं हो सका है अब जाकर रेल मंत्री ने 28 से 30 अक्टूबर के बीच की तारीख दी है । आज सांसद और डीआरएम ने ट्रैक का निरीक्षण किया।

बतादें कि ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से बने उज्जैन से फतेहाबाद ब्राड गेज ट्रेक का शुभारंभ पिछले कई दिनों से रेल मंत्री के द्वारा करवाने के लिए अटका हुआ है। सांसद की बार-बार रेल मंत्री से मुलाकात करने के बावजूद उज्जैन का कार्यक्रम नहीं बनने से सांसद ने नाराजगी जताई थी। इस बार रेल मंत्री रजामंदी दी हे और उन्होंने सांसद को 28 से 30 अक्टूबर के बीच वर्चुअल शुभारंभ करने की सहमति दी है। 

सांसद ने मृदुभाषी से चर्चा मे बताया कि रेल मंत्री ने उनके सामने शर्त रखी कि वे स्वयं उज्जैन से फतेहाबाद ट्रैक के साथ अन्य प्रोजेक्टों का जमीनी मुआयना करें। जिससे किसी कमी के लिए रेल मंत्री पर आरोप ना लगे। रेल मंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद सांसद अनिल फिरोजिया फतेहाबाद स्टेशन पहुंचकर वहां से निरीक्षण यान से सफर करते हुए उज्जैन आए।

रतलाम डीआरएम विनीत गुप्ता और सांसद अनिल फिरोजिया ने फतेहाबाद स्टेशन चिंतामणि स्टेशन लेकोडा स्टेशन का निरीक्षण भी इस दौरान किया।  जिससे ट्रैक का मुआयना भी हो गया और इस ट्रैक पर रेल की गति का आभास भी हो गया।  ट्रैक का निरीक्षण करने के दौरान सांसद के साथ रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत कुमार गुप्ता व रेल के अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी साथ थे ट्रैक की खूबियों को जांचने और इसके बारे में सार्वजनिक सूचना के लिए सांसद के साथ कई मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने मृदुभाषी से चर्चा में  बताया कि करीब इंदौर से उज्जैन का 21 किलोमीटर का सफर कम होगा वही यात्रियों को भी कई सुविधाएं मिलेगी महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी समय पर ट्रेन मिल सकेगी। डीआर अभिनित गुप्ता ने बताया कि अगर कुछ कमियां पाई जाएगी तो उसे जल्द ही पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट