Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्र तथा मध्यप्रदेश की सरकार में कई मंत्री ओबीसी वर्ग के हैं- भूपेंद्र सिंह

भोपाल। अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर नगरीय विकास तथा आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने आज कहा कि कांग्रेस ने तो कभी भी किसी ओबीसी नेता को मुख्यमंत्री तक नहीं बनाया।

जबकि भाजपा की केंद्र सरकार में ओबीसी प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश में भी ओबीसी मुख्यमंत्री हैं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र तथा मध्यप्रदेश की सरकार में कई मंत्री ओबीसी वर्ग के हैं। आदिवासी गौरव दिवस को लेकर नगरीय विकास तथा आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में आदिवासी गौरव दिवस मनाने जा रहे हैं। यह गौरव की बात है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। भाजपा की सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए जो काम किये हैं। उनके चलते यह वर्ग पहले भी भाजपा के साथ था तथा वह अब और तेजी से भाजपा के साथ जुड़ रहा है।

25 एवं 26 अक्टूबर को प्रत्येक बूथ पर महा जनसंपर्क अभियान होगा

उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर भाजपा ने 22 से 29 अक्टूबर तक का कैलेंडर तय कर दिया है। आज से 24 अक्टूबर तक पेज प्रमुखों का सम्मेलन तथा प्रशिक्षण होगा। 25 एवं 26 अक्टूबर को प्रत्येक बूथ पर महा जनसंपर्क अभियान होगा। चलो घर-घर दीप जलाएं, कमल का फूल खिलाएं’ के संकल्प के साथ घर -घर जाकर जनसंपर्क करेगें। वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  को जन्मदिन की बधाई देते हुए नगरीय विकास तथा आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम सब के लिए प्रसन्नता का विषय है कि गृह मंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है। अमित शाह  ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए भाजपा की इस विजय यात्रा को सफलता दिलाई ।

गृह मंत्री के तौर पर श्री अमित शाह जी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा अनुच्छेद 35-ए को हटाने के ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट