Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP: अमित शाह कल ग्वालियर में BJP नेताओं को देंगे जीत का मंत्र, 20 श्रेणी के 1200 नेता होंगी शामिल

MP: अमित शाह कल ग्वालियर में BJP नेताओं को देंगे जीत का मंत्र, 20 श्रेणी के 1200 नेता होंगी शामिल

Amit Shah Visit Gwalior: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को लेकर गृह मंत्री (home Minister) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) कल यानी रविवार को ग्वालियर (Gwalior) पहुंचेंगे। यहां वह वृहद प्रदेश कार्यसमिति (Greater Pradesh Working Committee) की बैठक को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर भाजपा के 20 श्रेणी के नेताओं को बुलाया गया है। पार्टी के मुताबिक 1200 नेता बैठक में शामिल होंगे। यह एक तरह की अनोखी बैठक बताई जा रही है।

अमित शाह (Amit Shah) ने प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं को बैठक में बुलाया है। इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, एमपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व सांसद और पूर्व विधायक में बैठक में शामिल होंगे।

MP: अमित शाह कल ग्वालियर में BJP नेताओं को देंगे जीत का मंत्र, 20 श्रेणी के 1200 नेता होंगी शामिल

सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा जाएगा

यह बैठक रविवार की सुबह 10:30 बजे अटल बिहारी वाजपेई सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में होगी। इस बैठक में शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जान है। गरीब कल्याण महाअभियान कार्यक्रम (Garib Kalyan Maha Abhiyan Program) के माध्यम से भाजपा मध्य प्रदेश सरकार के 20 साल के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड को जनता के समक्ष रखा जाएगा। मध्य प्रदेश में 15 महीने के कमलनाथ सरकार को छोड़कर भाजपा सरकार के कामकाज का पूरा लेखा-जोखा किया जाएगा।

कमजोर संभाग में अमित शाह की पहली यात्रा

अमित शाह (Amit Shah) इस बैठक के अंत में वृहद प्रदेश कार्यसमिति को जीत का मूलमंत्र देंगे। अहम बात है कि वृहद कार्यसमिति की बैठक ग़्वालियर संभाग में रखी गई है, क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा था। ऐसे में अमित शाह (Amit Shah) अपने कमजोर संभागों को मजबूत करने में जुटे हैं।

मध्य प्रदेश चुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी लेने के बाद कमजोर संभाग में अमित शाह (Amit Shah)की यह पहली यात्रा है। प्रदेश चुनाव में भाजपा ने 150 प्लस सीटों और 51 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें हैं। 116 सीट हासिल होने पर कोई भी पार्टी सरकार बना सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट