Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन के बाज़ारों में ‘Love Day’ पर दिखी रौनक, 20 लाख से ज़्यादा गुलाबों की हुई बिक्री

उज्जैन। तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद मप्र सरकार ने कोरोना को लेकर लगाए गए तमाम प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं। वेलेंटाइन डे के ठीक पहले बागों से लेकर फ्लावर मार्केट में रौनक लौटी है। दो साल बाद धार्मिक नगरी उज्जैन में वेलेंटाइन डे के सात दिन पहले करीब 20 लाख से अधीक के गुलाबों की बिक्री हुई है। वही उज्जैन के गिफ्ट के दुकानों पर भी कई आइटम खरीदने के लिए लोगों का उत्साह देखा गया।

सोमवार को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। उज्जैन में भी इसकी तैयारी व्यापारियों ने की है। खासकर फूल की दुकानों और गिफ्ट गैलरी पर। शहर में कई बड़ी छोटी गिफ्ट गैलरी सजाकर तैयार है। व्यापारियों का मानना है की कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से इस बार गिफ्ट ज्यादा बिकेंगे।

फ्रीगंज , सराफा , नई सड़क ,सिंधी कालोनी ,मालीपुरा स्थित कई दुकानों पर व्यापारियों ने प्यार के इजहार के लिए इस बार कई नए गिफ्ट आइटम लाए है। हालांकि वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा चलने वाल बड़ा रेड हार्ट है , जो अमूमन सभी की पसंद होता है। व्यापारी हरिश धनवानी ने बताया की प्यार का इजहार करने के लिए काफी गिफ्ट अवेलेबल है। सब कपल का टेस्ट अलग होता है। यह पर्सनल चॉइस पर डिपेंड करता है कि वह अपना प्यार किस तरह से इजहार करेगा।

14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर कपल अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब के फूल भी लेते हैं उज्जैन फ्रीगंज मार्केट सहित अन्य मार्केट में गुलाब की दुकानो की आकर्षक सजावट की है। दुकान संचालक का कहना है कि पिछले 7 दिनों से प्यार का इजहार करने के लिए लोग गुलाब के फूल खरीद रहे हैं।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट