Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Monsoon 2021: टिटहरी से पता चलता है मॉनसून का मिजाज, अंडों से होती है बारिश की भविष्यवाणी

Monsoon 2021: पशु-पक्षी और पेड़-पौधे हमें कई तरह से संकेत देकर प्रकृति में होने वाले परिवर्तनों के बारे में आगाह करते हैं। प्राकृतिक आपदा हो या ऋतु परिवर्तन प्रकृति के मिजाज को भांपने की कला के माहिर खिलाड़ी होते है पशु-पक्षी। भीषण गर्मी हो या मूसलाधार बारिश उसका पूर्वानुमान लगाकर ये अपनी तैयारी करने लग जाते हैं और अपने और अपने बच्चों के लिए सुरक्षित और मजबूत घरौंदा बनाने की कवायद में लग जाते हैं।

टिटहरी को होता है मॉनसून का पूर्वाभास

ग्रामीण अंचलों में लोग सदियों से प्रकृति के इशारों को समझकर मौसम का मिजाज भांपते आये हैं। प्रकृति के संदेशों को समझकर वह आनेवाले साल की खुशहाली का अंदाज लगा लेते हैं। ग्रामीण अंचलों में पाई जाने वाला टिटहरी पक्षी बारिश के संकेत देकर उसके सामान्य या बेहतर होने की भविष्यवाणी करता है। टिटहरी के अंडों से मॉनसून के मिजाज को भली-भांति समझा जा सकता है। टिटहरी पक्षी के संबंध में कहा जाता है कि यदि यह नीचे स्थान पर अंडे देती है तो कम बारिश और ऊंचे स्थान पर अंडे देती है तो अच्छी बारिश होती है।

बारिश का अंदाज लगाकर देती है अंडे

ग्रामीण अंचलों में यह मान्यता है कि टिटहरी को मानसून का पूर्वाभास होता है। यदि मूसलाधार बारिश होने की संभावना हो तो वह अपने अंडों और बच्चों की सुरक्षा के लिए ऊंचाई वाली जगह पर अंडे देती है। इसके विपरीत सामान्य या कम बारिश की संभावना होने पर वह निचली जगह पर घोंसला बनाकर अंडे देती है। टिटहरी हमेशा मानसून से पहले गर्मी में अंडे देती है। इसके अंडे देने के समय से मॉनसून के आगमन का भी अंदाज लगाया जाता है। यदि इसने पहले अंडे दिए तो मॉनसून जल्द आएगा और अंडों में देरी का मतलब अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

इस बार दिए हैं तीन अंडे

टिटहरी के अंडों के स्थान के अलावा इसके अंडों की संख्या से भी बारिश का अनुमान लगाया जाता है। मान्यता है कि टिटहरी जितने अंडे देती है उतने ही महीने अच्छी बारिश होती है। तीन अंडे देने का मतलब यह होता है कि तीन महीने भरपूर बारिश होगी। इस बार टिटहरी ने तीन अंडे दिए हैं इसका मतलब बेहतर बारिश तीन महीने होगी। टिटहरी सामान्यत: छह तक अंडे देती है और अंडों से 15-20 दिनों में बच्चे निकल आते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट